मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने लिया लोस चुनाव की तैयारियों का जायजा
करनाल, 13 जनवरी (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए जल्दी ही सभी चुनाव कार्यालयों में कॉल सेंटर की स्थापना की जाएगी, जिसका टोल फ्री नम्बर-1950 होगा। इस नम्बर के माध्यम से मतदाताओं को अपने वोट से संबंधित हर प्रकार की जानकारी मिलेगी। यह जानकारी हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन ने रविवार को चंडीगढ़ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों को आगामी लोक सभा के चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के दौरान दी।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने-अपने जिलों के चुनाव कार्यालयों में कॉल सेंटर की स्थापना के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करें, विशेषकर अच्छी जानकारी रखने वाले कर्मचारियों को कॉल सेंटर में ड्यूटी लगाई गयी ताकि मतदाताओं को जानकारी हासिल करने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह में अपने-अपने जिले के पुलिस अधीक्षक से संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों तथा कानून व्यवस्था की स्थिति का भी जायजा लिया जाए।
उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत तैयार की जा रही मतदाता सूची में किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम ना छूटे। दिव्यांग व महिलाओं की वोट बनाना भी सुनिश्चित करें और उन्हें वोट डालने के लिए भी प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि आगामी 14 जनवरी को तैयार की गई मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी पोलिंग बूथों पर पेयजल, बिजली, शौचालय तथा छाया इत्यादि की समुचित व्यवस्था हो और दिव्यांगों के लिए रैम्प अवश्य बनवाएं। उन्होंने कहा कि सभी पोलिंग स्टेशन संचार की परिधि चुनाव के समय हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकें। उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथों पर राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सलाह करके बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करें।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगामी 25 जनवरी को सभी बूथों सहित जिला मुख्यालयों पर कार्यक्रम आयोजित करके राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इस दिन नये मतदाताओं के मतदाता पहचान पत्र भी वितरित किये जाएंगे।