मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कार्यभार ग्रहण किया

0

नई दिल्ली, 02 दिसम्बर (हि.स.)। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया। उन्होंने मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत की जगह ली है। अरोड़ा देश के 23वें मुख्य चुनाव आयुक्त बने हैं और उनका कार्यकाल ढ़ाई साल का होगा।
अरोड़ा रविवार को केंद्रीय निर्वाचन आयोग पहुंचे जहां उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त का कार्यभार ग्रहण किया । अरोड़ा भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 1980 बैच के राजस्थान कैडर के सेवानिवृत्त अधिकारी हैं । बतौर चुनाव आयुक्त उनकी नियुक्ति 31 अगस्त 2017 को हुई थी। प्रशासनिक सेवा के दौरान अरोड़ा ने राजस्थान के विभिन्न जिलों में अपने दायित्व निर्वहन के अलावा उन्होंने केंद्र सरकार में सूचना एवं प्रसारण सचिव और कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय में सचिव के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कीं । 62 वर्षीय अरोड़ा वित्त और कपड़ा मंत्रालय एवं योजना आयोग में विभिन्न पदों पर भी कार्य कर चुके हैं इसके अलावा वह 1993 से 1998 तक राजस्थान के मुख्यमंत्री के सचिव और 2005 से 2008 तक मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भी रहे है।
बतौर मुख्य चुनाव आयुक्त उनके सामने आगामी 2019 के आम चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की जिम्मेदारी होगी। इसके अलावा महाराष्ट्र, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, अरुणांचल प्रदेश सिक्किम और ओडिशा में विधानसभा चुनाव भी उनके ही कार्यकाल में होने हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *