मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अहम बैठक सोमवार को,बजट पर होगी चर्चा

0

रांची, 30 जनवरी l मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन वर्तमान वित्तीय यानी 2021-22 वर्ष में सरकार के विभिन्न के खर्चे को लेकर 31 जनवरी को बैठक होगी। मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट भवन दोपहर 3 बजे से विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिवों की बैठक बुलायी है। बैठक में 2021-22 के बजट के प्रावधानों के तहत अब तक हुए खर्च( एक्सपेंडिचर) और योजना आकार के तहत दी गयी स्वीकृति का ब्यौरा लिया जाएगा। मालूम हो कि 2021-22 का योजना आकार 80 हजार करोड़ से अधिक का था। दिसंबर 2021 तक योजना आकार की राशि में से अधिकांश विभागों ने 30-35 फीसदी की ही राशि ही खर्च की थी।मतलब अब भी 65 फीसदी से अधिक राशि जो बजट में प्रावधान किया गया था, वह खर्च नहीं हो सका है। विधानसभा का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू हो रहा है। अगले वित्तीय वर्ष 2022–23 का बजट 3 मार्च को आएगा। इसकी तैयारियां अलग से चल रही हैं।

‌इन विषयों पर मुख्यमंत्री की होगी समीक्षा :-
1. वित्तीय वर्ष 2021-22 में योजना बजट के विरूद्ध निर्गत स्वीकृति आदेश

2. आवंटन आदेश एवं खर्च की स्थिति

3.विभाग द्वारा संचालित विभिन्न मुख्य योजनाओं के कार्यान्वयन की अद्यतन स्थिति

4. नयी योजनाओं की स्वीकृति तथा उनके कार्यान्वयन की स्थिति

5.भारत सरकार से राशि की प्राप्ति एवं उसके व्यय की अद्यतन स्थिति

6.रिक्त पदों को भरने की योजना, आगामी बजट की तैयारी

7.अंतर विभागीय विषय आदि विषयों पर समीक्षा करेंगे।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बचत के खर्च को लेकर गंभीर हैं। कुछ विभागों के प्रमुख अधिकारियों को इस दौरान डांट भी पड़ सकती है जिनके प्रदर्शन संतोषजनक नहीं होंगे।

सीमा सिन्हा, ब्यूरो प्रमुख


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *