मुख्यमंत्री ने झज्जर में स्वामी ओमानंद सरस्वती संग्राहलय की आधारशिला रखी

0

-झज्जर को दी 78.47 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात

चंडीगढ़ , 06 मार्च (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को झज्जर में स्वामी ओमानन्द सरस्वती संग्रहालय की आधारशिला रखी। इसकी अनुमानित लगात 100 करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री ने झज्जर जिले को 78.47 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी।

मुख्यमंत्री ने सेक्टर 6 में बनने वाले स्वामी ओमानन्द सरस्वती पुरातत्व संग्रहालय के लिए भूमि पूजन किया। साथ ही 34.25 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास और 44.22 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह संग्रहालय स्वामी ओमानन्द सरस्वती के गौरवमयी जीवन को समर्पित होगा।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ये विकास योजनाएं जिले के हर व्यक्ति के लिए उपयोगी रहेंगी। पुरातत्व संग्रहालय में ऐतिहासिक वस्तुओं का संग्रहण होगा। पुरातत्व रिसर्च वर्क में संग्रहालय शोधार्थियों के लिए मददगार बनेगा।

बहादुरगढ़ के नए बस स्टैंड से न केवल जिला के लोगों को बल्कि अन्य राज्यों से आने वालों को बस सेवाओं का लाभ मिलेगा। साथ ही जिला में नवनिर्मित विद्यालय भवन विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल देने में सहयोगी रहेंगे।

मुख्यमंत्री ने रविवार को झज्जर में आयोजित उद्घाटन व शिलान्यास समारोह में करीब 23 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से बहादुरगढ़ शहर में नवनिर्मित 18 बेज के नए बस स्टैंड सहित सेक्टर 13 बहादुरगढ़ में 10.06 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित राजस्व कॉलोनी, गांव कसार में 6.73 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भवन व जाखौदा गांव में करीब 3.59 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित राजकीय उच्च विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन कर जिलावासियों को समर्पित किया।

मुख्यमंत्री ने झज्जर सेक्टर 6 परिसर में पुरातत्व संग्रहालय के निर्माण कार्य के आगाज के साथ ही 3.20 करोड़ रुपये की लागत से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित स्वामी ओमानन्द सरस्वती स्मृति वन, करीब 23.61 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाले उपमंडल (ना.) परिसर बादली व करीब 7.43 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली उपमंडल आवासीय कॉलोनी बादली का शिलान्यास भी किया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *