मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 29 से संभालेंगे चुनाव प्रचार की कमान

0

पटना, 27 मार्च (हि.स.)। एनडीए के लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की कमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 29 मार्च से संभालेंगे। इसी दिन नीतीश कुमार गया में जदयू प्रत्याशी विजय मांझी के समर्थन में आमसभा को संबोधित करेंगे। जदयू ने अपने 40 स्टार प्रचारकों के नामों की सूची चुनाव आयोग को सौंप दी है।
माना जा रहा है कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के चहरे पर बिहार में लोकसभा चुनाव लड़ा जायेगा। इसलिए बिहार में स्टार प्रचारकों की सूची में वे नंबर वन हैं। सूची में प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी, मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, बिजेंद्र प्रसाद यादव, जय कुमार सिंह सहित पार्टी के सभी मंत्री, राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन सहित अन्य नेता शामिल हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अप्रैल को जमुई में एनडीए के लोजपा प्रत्याशी चिराग पासवान और गया में जदयू प्रत्याशी विजय मांझी के पक्ष में आमसभाओं को संबोधित करेंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *