मावली जंक्शन पर मधुमक्खियों का हमला, खुद को बचाने इधर-उधर दौड़े यात्री
उदयपुर, 09 मार्च (हि.स.)। उदयपुर-चित्तौड़गढ़ रेलमार्ग पर स्थित मावली जंक्शन रेलवे स्टेशन पर बुधवार दोपहर उस वक्त भगदड़ मच गई जब वहां मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। आलम यह हुआ कि यात्री अपने सामान को छोड़ खुद को मुधमक्खियों से बचाने इधर-उधर दुबकते नजर आए। मधुमक्खियों के डंक खाए पांच यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजना पड़ा।
घटना उस वक्त की है जब बांद्रा-उदयपुर यात्रीगाड़ी मावली पहुंची। उससे उतरे यात्रियों पर अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि स्टेशन पर पास पानी की ऊंची टंकी पर मधुमक्खियों का छत्ता है, अंदेशा है कि किसी ने उसके साथ छेड़खानी की। इससे मधुमक्खियों का कहर यात्रियों पर टूट पड़ा। रेलवे स्टेशन के बाहर तक मधुमक्खियों ने यात्रियों पर हमला बोला। उस वक्त जो भी वहां मौजूद थे, वे मधुमक्खियों के डंक से बचाव करते नजर आए। लोगों ने जो भी उनके हाथ में था उससे अपने सिर और चेहरे को ढंका। बच्चों को भी चादरों में दुबकाया गया। लोग दुपट्टे से मधुमक्खियों को दूर झटकते नजर आए।