मार्केट कैप 0.61 लाख करोड़ घटा, एफआईआई ने किया 2265 करोड़ का निवेश
मुंबई, 10 फरवरी (हि.स.)। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में इस कारोबारी सप्ताह के अंत में मार्केट कैपिटलाइजेशन में 0.61 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने कुल 2,265.23 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी करते हुए भारतीय बाजारों में निवेश किया है, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने मुनाफा वसूली करते हुए 11.58 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की है। इस कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार का मार्केट कैप 141.07 लाख करोड़ रुपये रहा है, जबकि इससे पहले वाले सप्ताह में शेयर बाजार का मार्केट कैप 141.68 लाख करोड़ रुपये रहा था। करेंसी डेरिवेटिव्स में सप्ताह के दौरान कुल 1,17,533.52 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। करेंसी मार्केट में गुरुवार, 7 फरवरी को सबसे ज्यादा 30,692.1 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। शुक्रवार को करेंसी डेरिवेटिव्स मार्केट में कुल 21,342.45 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ।
पिछले कारोबारी सप्ताह के दौरान बीएसई और एनएसई पर संयुक्त तौर पर विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 18,596.69 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। हालांकि इस दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कुल 16,331.46 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। इसी तरह, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कुल 14,985.69 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जबकि 14,997.27 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की। पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों ने कुल 2,265.23 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की है, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 11.58 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की है। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को जहां कुल 2,865.18 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की है, तो वहीं 3,825.22 करोड़ रुपये की बिकवाली की है। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भारी गिरावट को देखते हुए कुल 960.04 करोड़ रुपये की निकासी की है।
बता दें कि इस कारोबारी सप्ताह में घरेलू संस्थागत निवेशकों की ओर से यह सबसे ज्यादा निकासी की गई है। इससे पहले 4 फरवरी को डीआईआई की ओर से कुल 2,644.42 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की गई थी, जबकि 2,709.64 करोड़ रुपये की बिकवाली की गई थी। 6 फरवरी को डीआईआई की ओऱ से सबसे ज्यादा 525.26 करोड़ रुपये का निवेश किया गया था। डीआईआई ने 6 फरवरी को 3,509.34 करोड़ रुपये की सबसे ज्यादा खरीदारी की, जबकि इस दौरान 2,984.08 करोड़ रुपये की बिकवाली की।