मारुति सुजुकी का मुनाफा तीसरी तिमाही में 48 फीसदी घटा

0

मारुति का मुनाफा 48 फीसदी घटकर 1,042 करोड़ रुपये पर
नई दिल्ली, 25 जनवरी (हि.स.)। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने तीसरी तिमाही के नतीजे का ऐलान कर दिया है। एमएसआई का वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 47.82 फीसदी घटकर 1,041.8 करोड़ रुपये रह गया। मारुति को एक साल पहले इसी तिमाही में 1,996.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
एमएसआई ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में उसका मुनाफा 47.82 फीसदी घटकर 1,041.8 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी को एक साल पहले इसी तिमाही में 1,996.7 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी ने बताया कि मुनाफा में गिरावट का मुख्य कारण मौजूदा सेमीकंडक्टर की कमी और उपयोग किए जाने वाले विभिन्न कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी है।
मारुति सुजुकी ने कहा कि 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में परिचालन से एकीकृत राजस्व मामूली गिरावट के साथ 23,253.3 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले 23,471.3 करोड़ रुपये था। कंपनी ने बताया कि तीसरी तिमाही में कुल वाहन बिक्री 13.1 फीसदी घटकर 4,30,668 इकाई रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4,95,897 इकाई थी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *