मानवीय पहल : बीएसएफ की त्वरित कार्रवाई से ग्रामीण की बची जान
सिलीगुड़ी, 21 मार्च (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) उत्तर बंगाल फ्रंटियर के बहादुर जवान न केवल भारत की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं बल्कि सीमावर्ती आबादी की जरूरत पड़ने पर मानवीय सहायता भी करते है। बीएसएफ के इसी मानवीय सहायता से एक ग्रामीण की जान बच गई है।
बीएसएफ ने सोमवार को प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि रविवार को 175वीं बटालियन की सीमा चौकी पद्मकुमारी से संपर्क कर बताया कि उत्तम नाम के एक ग्रामीण ने जहर खा लिया है, उसकी स्थिति गंभीर है। इस पर सीमा चौकी पद्मकुमारी के जवानों ने उक्त ग्रामीण को तत्काल चिकित्सा सहायता के लिए अपने वाहन में कालियागंज अस्पताल पहुंचाया। जिससे उक्त ग्रामीण की जान बच गई। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने बीएसएफ की इस त्वरित प्रतिक्रिया की बहुत सराहना किया।
सीमावर्ती आबादी के बीच सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देने के अलावा, बीएसएफ के जवान हमेशा जरूरतमंद सीमा वासियों की आकस्मिक आवश्यकता के समय मदद करते रहते है। “सीमा प्रहरी” न केवल सीमा पर अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं, बल्कि सीमावर्ती आबादी के लिए मानवीय भूमिका भी निभा रहे है।