मानदेय लागू करने की मांग को लेकर शिक्षा मंत्री से मिला महासंघ

0

रांची, 24 फरवरी (हि.स.)। मानदेय लागू करने की मांग को लेकर गुरूवार को झारखंड कृषक मित्र महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मुलाकात की। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशि कुमार भगत के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा।
मौके पर शशि कुमार भगत ने कहा कि कृषक मित्र के चयन हुए लगभग 11 वर्ष हो गये हैं। इन 11 वर्षों में सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी प्रकार के कृषि कार्यक्रम चाहे वह द्वितीय हरित क्रांति के तहत हो या राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत सभी कार्यों में कृषक मित्रों से दिन-रात मेहनत कराया गया है। उन्होंने कहा कि कृषि की नई तकनीक चाहे वह एफआरआई, एसडब्लूआई पद्धति हो या पारंपारिक कृषि पद्धति हो। खाद्य वितरण, बीज वितरण, पशु गणना, कृषि यंत्र आवेदन, किसान कार्ड वितरण, किसानों को केसीसी दिलाने सहित अन्य कई योजनाओं में कृषक मित्रों से काम लिया गया है। राज्य भर में 14 हजार कृषक मित्र हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं होती तो जल्द अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।
वहीं दूसरी ओर मौके पर मौजूद राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर, जगरनाथ महतो ने महासंघ के प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जल्द ही इस दिशा में पहल की जायेगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *