माइक्रोसॉफ्ट प्रमुख सत्या नडेला के 26 वर्षीय बेटे का निधन

0

सिएटल (अमेरिका), 01 मार्च (हि.स.)। विश्व की प्रमुख तकनीकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के प्रमुख सत्या नडेला के 26 वर्षीय बेटे जेन नडेला का निधन हो गया । जन्म से ही सेरेब्रल पॉल्सी बीमारी से पीड़ित जेन के निधन की सूचना माइक्रोसॉफ्ट की ओर से कर्मचारियों को दी गई।

माइक्रोसॉफ्ट ने कर्मचारियों को ई-मेल कर यह दुखद सूचना दी। इस ई-मेल में कहा गया है कि जेन को संगीत का शौक था।जेन जन्म से ही सेरेब्रल पॉल्सी नामक बीमारी से पीड़ित थे। सेरिब्रल पॉल्सी पीड़ित व्यक्ति के मस्तिष्क के असामान्य विकास या उन हिस्सों को नुकसान पहुंचने के कारण होती है, जिनसे शरीर का संचालन व संतुलन रहता है। इस कारण पीड़ित व्यक्ति मांसपेशियों का सामान्य ढंग से संचालन नहीं कर पाता है। सेरिब्रल पॉल्सी से ग्रस्त बच्चों में मानसिक रोग, सीखने में अक्षमता, देखने, सुनने व बोलने में समस्याएं आती हैं।

2014 में मुख्य अधिशासी अधिकारी (सीईओ) के रूप में माइक्रोसॉफ्ट की कमान संभालने के बाद से सत्या नडेला ने कंपनी के उत्पादों को डिजाइन करने पर ध्यान केंद्रित किया, ताकि दिव्यांग उपयोगकर्ताओं को भी बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें। इस काम में उन्होंने जेन की देखरेख करते हुए मिले अनुभवों का भी सहारा लिया। जेन का अधिकांश वक्त अमेरिका के सिएटल स्थित चिल्ड्रंस हॉस्पिटल में बीता। यहां पिछले साल सत्या नडेला ने जेन नडेला न्यूरो साइंसेस सेंटर की स्थापना की, ताकि मस्तिष्क रोगों को लेकर एकीकृत शोध किया जा सके। इस अस्पताल के सीईओ जेफ स्परिंग ने अपने संदेश में लिखा कि जेन की संगीत पर अच्छी पकड़ थी। उन्हें उनकी मुस्कान और अपने परिवार प्रियजनों को उनके द्वारा दी गई खुशी के लिए याद रखा जाएगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *