मसूद को वैश्विक आंतकी घोषित करने को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से किया स्वागत.

0

संयुक्त राष्ट्र, 21 मई (हि.स.)। जैश-ए-मोहम्मद-आतंकी संगठन के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आंतकी घोषित किए जाने का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने स्वागत किया है।

 संयुक्त राष्ट्र के कार्यवाहक स्थायी प्रतिनिधि जोनाथन कोहन ने परिषद सहायक अध्यक्षों की अर्धवार्षिक बैठक में इस बात पर खुशी जताई है कि समिति ने अजहर और अफगानिस्तान और पाकिस्तान में सक्रिय आईएसआईएस संगठन के संबंधित संगठन आईएसआईएलके को संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों के लिए नामित किया।

 चीन के काउंसलर शाओजुन याओ ने 1267 समिति को बीजिंग के सहयोग का आश्वासन दिया। याओ के अनुसार 1267 समिति आतंकवादी खतरों का आंकलन करने और प्रतिबंध लगाने वाले कदमों को मजबूत करने में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के साथ एक महत्वपूर्ण आतंकवाद रोधी तंत्र है।

 उल्लेखनीय है कि भारत में 2001 में संसद पर, 2016 में पठानकोट एयर बेस पर हमला करने वाले जैश ने इसी वर्ष फरवरी में पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों को लेकर जा रही बस पर भी आत्मघाती हमला किया था जिसमें 40 से ज्यादा जवान शहीद हुए थे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *