मप्र : मुख्यमंत्री चौहान ने पचमढ़ी में लगाया आम का पौधा, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
भोपाल, 29 दिसम्बर (हि.स.) । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को होशंगाबाद जिले के पचमढ़ी में रविशंकर भवन परिसर में आम का पौधा लगाया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। प्रतिदिन पौधा लगाने के संकल्प के अनुक्रम में मुख्यमंत्री चौहान ने धर्मपत्नी साधना सिंह और पुत्र कार्तिकेय सिंह के साथ पौधा-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने उनके द्वारा रविशंकर भवन परिसर पचमढ़ी में पूर्व लगाए पौधों का अवलोकन भी किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा कि “आज होशंगाबाद जिले के पचमढ़ी में रविशंकर भवन परिसर में धर्मपत्नी @SadhnaShivraj और पुत्र @ks_chauhan23 के साथ आम का पौधा लगाया। प्रकृति के बीच समय व्यतीत कर अपार सुख की अनुभूति होती है। यह सुख हमारी भावी पीढ़ियों को भी मिले, इसके लिए हम सभी पौधरोपण करें। “