मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ विस चुनाव प्रबंधन के दौरान भी होटल में नहीं रहेंगे शाह
नई दिल्ली, 16 जून (हि.स.)। अन्य पार्टी के नेता विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान महंगे होटलों या रिजॉर्ट में रहते हैं। जबकि भाजपा प्रमुख अमित शाह जब किसी राज्य में विधानसभा चुनाव प्रचार करने का कमान संभालते हैं तो वह वहां किसी होटल में नहीं रुकते। अपना कार्यालय किसी कार्यकर्ता के खाली आवास में बनाते हैं। उप्र में विधानसभा चुनाव के दौरान वह वाराणसी में नगवा में एक कोठी में अपना डेरा जमाये थे और वहीं से पूर्वी उप्र का चुनाव संचालन किये थे। इसी तरह कर्नाटक विधानसभा चुनाव के समय भी वह होटल में नहीं रहे थे। अपने एक कार्यकर्ता के खाली आवास में डेरा डाले व चुनावी वार रूम बनाये थे। उसी तरह अब मप्र, छत्तीसगढ़ व राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए उनके लिए भोपाल में आवास ठीक किया गया है। जहां से वह तीनों राज्यों का चुनाव प्रचार व प्रबंधन अच्छी तरह संभाल सकेंगे और वहीं तीनों राज्यों का उनका चुनावी वार रूम होगा। सूत्रों का कहना है कि उनके लिए तीनों राज्यों का चुनाव प्रबंधन संभालने के लिए भोपाल सबसे सहूलियत वाला स्थान है।