मथुरापुर में रातभर चले बम., घरों से बाहर नहीं निकल रहे मतदाता
कोलकाता, 19 मई (हि.स.)। दक्षिण 24 परगना का मथुरापुर संसदीय क्षेत्र शनिवार रात 11:30 बजे से ही हिंसा की चपेट में है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के संरक्षण में गुंड़ों ने कई इलाकों में बमों से धमाके किए हैं। रविवार को लोग वोट डालने के लिए घर से नहीं निकले। मतदान शुरू होने से पहले सुबह 6:30 बजे रायदिघी इलाके में दो जगहों पर बम से धमाके किए गए। इससे पूरा इलाका आतंकित है। इस इलाके में भारतीय जनता पार्टी समर्थकों की अच्छी खासी तादाद है। लोग मतदान के लिए घर से बाहर नहीं निकल रहे। लोगों का आरोप है कि केंद्रीय बलों को लेकर गठित की गई क्विक रिस्पांस टीम अभी तक नहीं पहुंची है।
शनिवार रात विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे ने बताया था कि कमांडेंट रैंक के अधिकारी के नेतृत्व में क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। यह टीम किसी भी थाना क्षेत्र में हिंसा शुरू होने के बाद 5 से 7 मिनट के अंदर घटनास्थल पर पहुंचने में सक्षम होगी।