मतदान शुरू होते ही लोगों में दिखा उत्साह
देहरादून, 14 फ़रवरी (हि.स.)। उत्तराखंड विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए एक साथ सोमवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन लगनी शुरू हो गई। वहीं, मतदाताओं में वोट डालने का अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
आठ बजे मतदान शुरू होने से पहले ही लोग कतारों में लगने लगे थे। देहरादून के राजकीय इंटर कॉलेज खुड़बुड़ा में मतदान करने आये अमित ने कहा कि, पहले मतदान फिर जलपान करना है इसलिए मैं साढ़े सात बजे मतदान केंद्र पर आ गया था।
कोरोना महामारी के बीच हो रहे मतदान में कोविड-19 के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है। मतदान करने पहुंच रहे मतदाताओं की गेट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। तापमान मापने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन कराया जा रहा है। मतदाताओं को लाइन में दुरी बनाकर खड़ा होने के लिए गोल ढेर बनाया गया है।
मतदान केंद्रों पर लाइन में खड़े लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और उन्हें मास्क लगाने की हिदायत दी गई है। उधर, प्रशासन की तरफ से मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं थी।
इस बार 70 सीटों पर कुल 632 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। अधिकांश सीटों पर मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है। हालांकि इस बार आम आदमी पार्टी भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इस कारण कुछ सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय भी देखने को मिल सकता हैं। राज्य आंदोलनकारियों की पार्टी मानी जाने वाली उक्रांद 48 सीटों पर लड़ रही है। वहीं हरिद्वार और उधमसिंह नगर जैसे मैदानी और तराई जिलों में बसपा और सपा भी मजबूत उपस्थिति दर्ज कर रही है।
हरिद्वार जिले के कुछ सीटों पर बसपा ने मजबूत उम्मीदवार उतर कर मुकाबले को त्रिकोणीय के साथ दिलचस्प बना दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी खटीमा से चुनाव लड़ रहे हैं तो पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस उम्मीदवार हरीश रावत लालकुआं से मैदान में हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरा कर्नल कोठियाल गंगोत्री सीट से चुनावी ताल ठोक रहे हैं।
मतदान आज शाम छह बजे तक चलेगा। इसके बाद मतपेटियों को सभी जिला मुख्यालय में बने स्ट्रांग रूम में जमा करा दिया जाएगा। मतगणना 10 मार्च को होंगे।