मतगणना को लेकर बदला रहेगा नौबस्ता में यातायात रुट

0

– पुलिस कमिश्नर ने संभाली कमान, पल पल की ले रहे टोह
कानपुर, 09 मार्च (हि.स.)। विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद 10 मार्च को मतगणना होनी है। इसको लेकर पुलिस कमिश्नर ने पूरी तैयारी कर ली है और पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया है कि नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाये। इसके साथ ही नौबस्ता गल्ला मण्डी के आसपास का यातायात रुट भी बदल दिया गया है। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने कहा कि सुरक्षा में कहीं भी ढिलाई नहीं बरती जा रही है और नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने कमान संभाल ली है। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर मतगणना की तैयारियों को अंतिम रूप दिया। पुलिस आयुक्त ने बताया कि मतगणना स्थल की सुरक्षा का खाका पहले ही खींचा जा चुका है। डायवर्जन व पार्किंग व्यवस्था पर विचार-विमर्श किया गया। नौबस्ता क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। यहां से भारी वाहन नहीं गुजरेंगे। डायवर्जन 10 मार्च की सुबह छह बजे से मतगणना पूरी होने तक लागू रहेगा।
बताया कि नई व्यवस्था के तहत नौबस्ता चौराहे से घाटमपुर की ओर कोई भारी वाहन नहीं जाएगा। नौबस्ता चौराहे से बर्रा बाईपास होते हुए कानपुर देहात की ओर और रामादेवी चौराहे से इलाहाबाद/लखनऊ की ओर जा सकेंगे। घाटमपुर चौराहे से नौबस्ता चौराहे की ओर भारी वाहन नहीं जाएंगे। घाटमपुर चौराहे से मूसानगर एवं चौडगरा की ओर जा सकेंगे। बंबा चौराहे से दो पहिया व चार पहिया वाहन नौबस्ता नवीन मंडी समिति की ओर नहीं जा सकेंगे। ऐसे सभी वाहन बंबा चौराहा से बाएं सर्विस रोड होते हुए, समाधि पुलिया से जा सकेंगे। रमईपुर की ओर से भारी वाहन नौबस्ता मंडी समिति (कानपुर नगर) की ओर नहीं आ सकेगा। ऐसे सभी वाहनों को पतारा रोड एवं घाटमपुर की ओर डायवर्ट कर दिया जाएगा। हालांकि फायर सर्विस/एंबुलेंस एवं जीवन रक्षक औषधियों से संबंधित वाहनों पर उपरोक्त डायवर्जन आदेश लागू नहीं होगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *