मजदूर वर्ग को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, हर महीने मिलेगी 3 हजार रुपए पेंशन
नई दिल्ली, 01 फरवरी (हि.स.)। वित्तमंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश करते हुए मजदूरों के लिए एक नई योजना की घोषणा की है। असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को सौगात देते हुए सरकार ने उनके लिए भी पेंशन स्कीम का ऐलान किया है।
गोयल ने श्रमिकों के लिए प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना की घोषणा की है। इस योजना से 15 हजार रुपए प्रतिमाह कमाई वालों को लाभ मिलेगा।श्रमिकों की इस पेंशन स्कीम के तहत मजदूरों को 3 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे।
किसके लिए है यह योजना
यह योजना असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए है। जिसका लाभ श्रमिकों को 60 वर्ष की आयु के बाद मिलेगा। योजना का लाभ लेने के लिए उन्हें प्रतिमाह 100 रुपए का योगदान देना होगा, जिसके बाद उन्हें 3,000 रुपए प्रतिमाह की मासिक पेंशन मिलेगी।