मंगलवार, बुधवार को बर्फ़ानी हवाओं की चपेट में होंगे 22 करोड़ अमेरिकी

0

लॉस एंजेल्स, 05 मार्च (हि.स.) । अमेरिका के उत्तर-पूर्व की पहाड़ियों से आने वाली बर्फ़ानी हवाओं से दो तिहाई भागों में प्रतिकूल मौसम के कारण करीब 22 करोड़ देशवासियों को शून्य से दोहरे डिजिट अर्थात 15 से 30 डिग्री फ़ारेनहाइट से नीचे तापमान की मार झेलनी पड़ सकती है। देश के पश्चिम में ख़ासकर कैलिफ़ोर्निया में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने से अनेक स्थानों पर यातायात बाधित हो सकता है। सोनामा वैली की स्थिति पहले से ही खराब है, जहां कई स्थानों पर करीब तीन फुट तक पानी है।
नेशनल मौसम विभाग ने उत्तर-पूर्वी और मिड वेस्ट के कुछ राज्यों के लोगों को सतर्क किया है कि वह आवश्यक कार्य होने की स्थिति में ही घर से बाहर निकलें। मौसम विभाग की एडवाइजरी में कहा गया है कि रविवार और सोमवार को जहां दक्षिण पूर्व के राज्यों में भयंकर बवंडर आने से दो बच्चों सहित 23 लोगों की जानें चली गई हैं, इस तरह मंगलवार को बर्फ़ानी तूफ़ान जोखिमपूर्ण हो सकता है। सोमवार सुबह मोंटाना राज्य में शून्य से 46 डिग्री फ़ारेनहाइट नीचे तापमान दर्ज किया गया। बोस्टन, कनेक्टिकट, रोड आइलैंड, मैसाचुसेट्स में 10 से 15 इंच बर्फ़ गिर सकती है, तो न्यूयॉर्क शहर में पांच इंच तक बर्फ़ गिरने की आशंका जतायी गयी है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *