भोजला मंड़ी पहुचे एसएसपी, मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था को परखा

0

मतगणना स्थल तक जाने वाले सभी 7 रास्तों पर लगे बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मियों से लिया फीडबैक
1055 गाड़ियां हुई चैक,27 संदिग्धों को लाया गया थाने
झांसी,09 मार्च(हि. स.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना देर रात मतगणना स्थल भोजला मंडी पहुंचे। मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत भोजला मंडी मतगणना स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा में लगे अधिकारी व कर्मचारियों को चेक करते हुए सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
रात्रि ड्यूटी में थानों से लगे कर्मचारीयों को चेक किया गया तथा सभी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए ब्रीफ किया गया ।
निर्देशानुसार होटल,ढाबो के साथ साथ मतगणना स्थल व स्ट्रांगरुम की ओर आने जाने वाले सातों रास्तों पर सुरक्षा के दृष्टिगत बैरियर लगाये गये है। हर गाड़ी को चेक किया जा रहा है तथा रूट डायवर्जन भी लागू किया गया है ।
देर रात मतगणना स्थल जाने वाले सभी रास्तों पर लगे बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मियों एवं पीआरवी को चेक किया गया। मतगणना स्थल पर तैनात फोर्स को चेक किया गया। उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये एवं वहां पर सभी पार्टियों के एजेन्ट से वार्ता कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गयी ।
जनपद में देर रात चलाए गए चेकिंग अभियान में 42 स्थानो को सील कर 1055 आने जाने वाली गाड़ीयों को चेक किया गया। होटल, ढाबों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि को चेक किया गया आज भी चेकिंग जारी रहेगी।
जनपद के पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि किसी भी प्रकार की संदिग्धता प्रतीत होने पर संबंधित को थाने पर लाकर पूछताछ की जाए एवं किसी भी प्रकार कि दुष्प्रवित्ति की जानकारी प्राप्त होने पर संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाए। ऐसे 27 संदिग्धों को थाने लाकर पूछताछ की गयी तथा 22 को पाबंद करने की कार्यवाही की गयी है ।
गौरतलब है कि बीती शाम वाराणसी में प्रशिक्षण में प्रयुक्त ईवीएम को लेकर सपा द्वारा किए गए हंगामे के बाद प्रदेश में पुलिस व प्रशासन ने अपने अपने जनपदों में सुरक्षा के इंतजामों का देर रात जायजा लिया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *