भारत सरकार ने पाक उप-उच्चायुक्त को तलब किया

0

नई दिल्ली, 27 मई (हि.स.)। भारत सरकार ने पाकिस्तान के उप-उच्चायुक्त को तलब किया और पाक सरकार द्वारा जारी गिलगित-बाल्टिस्तान ऑर्डर-2018 को लेकर अपना विरोध जताया। भारत सरकार ने पाक सरकार को साफ तौर पर कह दिया कि गिलगित-बाल्टिस्तान इलाका 1947 से भारत के राज्य कश्मीर का हिस्सा है, जिस पर पाकिस्तान ने गैरकानूनी तरीके से कब्जा जमा लिया है। इसके तहत इस इलाके के स्टेट्स में किसी भी तरह का बदलाव पूरी तरह से गैरकानूनी और अस्वीकार्य है। पाकिस्तान को कश्मीर पर अपना अवैध कब्जा तुरंत छोड़ देना चाहिए।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *