भारत-मोनाको जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण को दें प्राथमिकता: राष्ट्रपति

0

No

नई दिल्ली, 05 फरवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को भारत और मोनाकों के बीच द्विपक्षीय सहयोग के लिए नवीकरणीय ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। मोनाको के राजकुमार अल्बर्ट द्वितीय ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।
प्रिंस अल्बर्ट का भारत में स्वागत करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत और मोनाको ने हमेशा विश्वास, दोस्ती और पारस्परिक सहयोग के संबंध रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए हमें द्विपक्षीय सहयोग के लिए क्षेत्रों को प्राथमिकता देनी चाहिए।
कोविंद ने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है। मोनाको की प्रौद्योगिकी और निवेश कंपनियां भारतीय विकास की कहानी से काफी लाभ उठा सकती हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *