भारत महोत्सव में भाग लेने वाले आरूग बैंड के कलाकारों ने मुख्यमंत्री से की सौजन्य मुलाकात

0

छत्तीसगढ़/रायपुर 02 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से कल उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेता और पद्श्री अलंकरण से सम्मानित अनुज शर्मा के नेत्त्व में फिजी में आयोजित भारत महोत्सव में भाग लेने वाले छत्तीसगढ़ी फोक बैंड आरूग दी अनटच्ड के कलाकारों ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इन कलाकारों को महोत्सव में पारम्परिक वाद्ययंत्रों के जरिए लोकगीतों की शानदार प्रस्तुति के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह से मुलाकात के दौरान अनुज शर्मा ने छत्तीसगढ़ के कलाकारों की फिजी यात्रा तथा भारत महोत्सव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *