भारत-बांग्लादेश संयुक्त सैन्य अभ्यास 02 से 15 मार्च तक

0

ढाका/नई दिल्ली, 03 मार्च (हि.स.)। भारत-बांग्लादेश की सेनाओं के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 02 मार्च से 15 मार्च तक चलेगा। इस संयुक्त सैन्य अभ्यास में बांग्लादेश की ओर से 36 ईस्ट बंगाल बटालियन और भारत की ओर से राजपूताना राइफल्स की 9वीं बटालियन हिस्सा ले रही है। दोनों देशों के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास का उद्घाटन समारोह रविवार को बांग्लादेश में हुआ, जिसमें दोनों ही देशों की सेनाओं की टुकड़ियों ने हिस्सा लिया।
रक्षा मंत्रालय प्रवक्ता ने बताया कि समारोह के दौरान भारत का तिरंगा और बांग्लादेश का राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और उन्हें औपचारिक सलामी दी गई। साथ ही भारतीय राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ और बांंग्लादेश के राष्ट्रगान ‘अमर शोनार बांग्ला’ का गान हुआ। ‘सम्प्रिति’ नाम से ये संयुक्त सैन्य अभ्यास का आंठवां संस्करण है, जिसे बांग्लादेश के बोंगबंधु कैंट में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान बांग्लादेश आर्मी की 19 इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल मिजानुर रहमान शमीम ने भारतीय टुकड़ी का स्वागत किया और अपने उद्घाटन भाषण में लोकतंत्र, स्वतंत्रता, समानता और न्याय की साझा मान्यताओं पर प्रकाश डाला।
भारत-बांग्लादेश के बीच इस संयुक्त सैन्य अभ्यास का मकसद परस्पर सहयोग और आपसी तालमेल को बढ़ाना है। बांग्लादेश सेना का एक कंपनी समूह और भारतीय सेना के बराबर संख्या में जवान दो सप्ताह के लंबे अभ्यास में भाग ले रहे हैं, जो उन्हें उग्रवाद, आतंकवाद से मुकाबला करने और संयुक्त राष्ट्र में आपदा प्रबंधन के लिए नागरिक अधिकारियों को सहायता देने में अपने सामरिक और तकनीकी कौशल को सुधारने में मदद करेगा। एक बटालियन स्तर पर एक संयुक्त तैनाती के दौरान बेहतर तालमेल बनाए रखने में सहायक होगा। दोनों पक्ष के विशेषज्ञ आपसी लाभ के लिए विभिन्न विषयों में एक-दूसरे के अनुभवों को साझा करने के लिए विचार-विमर्श करेंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *