भारत ने पाक के साथ विदेश मंत्री स्तर की वार्ता रद्द की
नई दिल्ली, 21 सितम्बर (हि.स.)। भारत ने पाकिस्तान के साथ होने वाली विदेश मंत्री स्तर की बैठक रद्द कर दी है। ये बैठक अमेरिका के न्यूयार्क शहर में संयुक्त राष्ट्र आमसभा की अधिवेशन के दौरान ही होनी थी। भारत-पाक के बीच पहले विदेश मंत्री स्तर की बैठक होनी थी, जिसमें भारत-पाक के बीच कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात होनी थी।
विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि इस महीने के अंत में न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच एक बैठक की घोषणा के बाद से, दो परेशान करने वाली घटनाएं हुई हैं। पाकिस्तानी संस्थाओं द्वारा हमारे सुरक्षाकर्मियों की क्रूर हत्याओं और पाकिस्तान द्वारा बीस डाक टिकटों की एक श्रृंखला की हालिया रिलीज ने, आतंकवादी और आतंकवाद की महिमा की पुष्टि की है कि पाकिस्तान इसके तरीकों को सुधार नहीं पाएगा।
इस महीने के अंत में न्यूयॉर्क में दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच बैठक पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के पत्रों में दिखाई देने वाली भावना के जवाब में थी। पाक प्रधानमंत्री के पत्र ने सकारात्मक परिवर्तन, शांति के लिए पारस्परिक इच्छा और आतंकवाद पर चर्चा करने के लिए तत्परता लाने के साथ-साथ बातचीत की थी।
अब यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान की ताजा शुरुआत करने के वार्ता के प्रस्ताव के पीछे पाकिस्तान के असली एजेंडे का भी खुलासा हुआ है और पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री इमरान खान का असली चेहरा दुनिया के सामने आ गया है। ऐसी परिस्थितियों में पाकिस्तान के साथ कोई वार्तालाप व्यर्थ होगा। हालिया बदली हुई स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने फैसला किया है कि न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों के बीच कोई बैठक नहीं होगी।