भारत के साथ संतुलित व्यापार चाहता है चीन

0

कोलकाता  (हि.स.)। कोलकाता में चीन के महावाणिज्यदूत, झा लीयू ने मंगलवार को कहा कि उनका देश भारत के साथ संतुलित व्यापार के लिए उत्सुक है क्योंकि यह हमेशा फायदेमंद और मिलनसार है।
कोलकाता में व्यापार केंद्रित एक परिचर्चा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने की अधिक आवश्यकता है। इससे दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंध भी प्रगाढ़ होंगे।
भारत चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से चीन और भारत के बीच संभावित निवेश पर चर्चा के लिए आयोजित कार्यक्रम में लीयू ने कहा कि हम भारत के साथ व्यापार घाटा नहीं चाहते हैं। हम एक द्विपक्षीय संतुलित व्यापार चाहते हैं क्योंकि यह हमेशा पारस्परिक रूप से समावेशी है। उन्होंने बताया कि कुनमिंग और कोलकाता के संभावित निवेशों पर चर्चा करने के लिए लोकसभा चुनाव के बाद युनान प्रांत का एक व्यवसायिक प्रतिनिधिमंडल पश्चिम बंगाल के दौरे पर आएगा। इसके अलावा उन्होंने दोनों देशों के बीच परस्पर दोस्ताना माहौल बढ़ाने पर जोर दिया है।
चीन द्वारा प्रस्तावित बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) के बारे में बात करते हुए, लीयू ने कहा कि यह एक पारस्परिक रूप से निर्मित और साझा दृष्टिकोण द्वारा निर्देशित है और चीन बहुपक्षवाद का एक महान समर्थक है। उन्होंने कहा कि हमारा देश व्यापार के लिए आगे खुला मंच है। कुछ ही दिनों में, चीन बीआरआई सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है, जहाँ 40 देशों के प्रतिनिधि और विभिन्न व्यापारिक नेता मौजूद रहेंगे।
चीनी दूत ने भारत को वर्ष के दूसरी तिमाही के दौरान चीन में आयात-निर्यात कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि यूनान का छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में भाग लेने के लिए कोलकाता आया था। उन्होंने कहा कि 10 और 11 जून को युनान में इसी तरह का आयोजन किया जाएगा जो बड़ी घटना होगी।
कोलकाता में कॉन्सुलर जनरल का कार्यालय पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और बिहार के पांच राज्यों का प्रभारी है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *