भारत अमेरिका का अहम सामरिक साझीदार

0

वाशिंगटन , 30 जनवरी (हि.स.)। भारत अमेरिका के प्रमुख सामरिक साझेदारों में से एक है। ये बातें वरिष्ठ सीनेट सदस्यों ने मंगलवार को कहीं।

रिपोर्ट के मुताबिक, डेमोक्रेटिक पार्टी के सीनेटर मार्क वार्नर और रिपल्बिकन पार्टी के सीनेटर जॉन कॉर्निन ने अमेरिका में भारत के नए राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला से यहां मुलाकात की। मुलाकात के दूसरे दिन मंगलवार को कॉर्निन ने एक बयान जारी कर कहा, “भारत अमेरिका के सबसे महत्वपूर्ण सामरिक साझेदारों में से एक है।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे खुशी है कि सीनेटर वार्नर और मैंने राजदूत से मुलाकात की और हमने ऐसे मुद्दों पर चर्चा की जिन पर दोनों देश मिलकर काम कर सकते हैं। इनमें व्यापार और वैश्विक सुरक्षा जैसे मसलों पर परस्पर हितों की ओर आगे बढ़ना शामिल है।” मुलाकात के दौरान सीनेटरों ने इस विषय पर भी चर्चा की कि कैसे दोनों देशों के बीच साझेदारी को और मजबूत किया जाए।

वर्जीनिया से सीनेटर वार्नर ने कहा, “मैं राजदूत श्रृंगला से मुलाकात के अवसर की प्रशंसा करता हूं। इस मुलाकात में हमारे राष्ट्रों को प्रभावित करने वाले मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। यह मुलाकात इसलिए भी खास है कि वर्जीनिया भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्यों में से एक है।”


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *