भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी संजय मिश्र बने ईडी के निदेशक
नई दिल्ली, 27 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी संजय मिश्रा को आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का निदेशक बना दिया गया है। हालांकि उनके पास यह अतिरिक्त प्रभार रहेगा।
वह इस पद पर अगले तीन महीने तक बने रहेंगे लेकिन अगर इस अवधि के बीच इस पद के लिए किसी अन्य व्यक्ति की नियमित नियुक्ति हो जाती है तो फिर वह उस व्यक्ति को प्रभार सौंप देंगे। इस बाबत केंद्र सरकार की ओर से जारी पत्र के मुताबिक संजय मिश्र को प्रधान विशेष निदेशक बनाकर निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
उल्लेखनीय है कि ईडी के निदेशक करनैल सिंह शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने डेढ़ साल तक इस पद को संभाला।
1984 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी संजय मिश्रा इससे पहले दिल्ली के आयकर आयुक्त थे। जानकारी के मुताबिक उन्होंने एनडीटीवी के खिलाफ चल रहे मामले की जांच की थी। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी से जुड़े नेशनल हेराल्ड मामले में भी आयकर विभाग के सलाहकार के रूप में भूमिका निभाई थी। संजय मिश्रा अपनी सेवा गुजरात में भी दे चुके हैं। हालांकि वह कुछ दिनों तक गृह मंत्रालय व प्रवर्तन निदेशालय में भी काम कर चुके हैं।
सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक मिश्रा को केंद्र सरकार में अपर सचिव के रूप में शामिल नहीं किया गया है, इसलिए ईडी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। उम्मीद की जा रही है कि उन्हें जल्द ही सरकार में अपर सचिव के रूप में मान्यता मिल जाएगी। इसके बाद उन्हें ईडी का निदेशक बना दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले कहा जा रहा था कि करनैल सिंह को सेवा विस्तार मिल जाएगा लेकिन सीबीआई में छिड़े विवाद के कारण उन्हें सेवा विस्तार नहीं पाया। संयोगवश करनैल सिंह व सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा यूनियन टेरिटेरी कैडर के अधिकारी हैं और दोनों ने दिल्ली पुलिस में भी अपनी सेवा दी हैं।