भाजपा सांसद ने की पुरुष आयोग के गठन की पैरोकारी

0

नई दिल्ली, 03 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद हरिनारायण राजभर ने राष्ट्रीय महिला आयोग की तर्ज पर पुरुषों के लिए भी राष्ट्रीय पुरूष आयोग के गठन की वकालत की है ताकि पत्नियों से पीड़ित पुरुषों की दिक्कतों को भी उजागर किया जा सके।
राजभर ने कहा कि पुरुषों के लिए भी एक वैधानिक संस्था होनी चाहिए जहां उनकी सुनवाई हो सके। उन्होंने कहा कि पुरुषों को भी एक मंच मिलना चाहिए। मौजूदा समय में ऐसी तमाम घटनाएं देखने को मिल रही हैं जहां पुरुष अपनी पत्नियों के हाथों पीड़ित होते हैं। ऐसे में किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।
भाजपा सांसद ने कहा कि उन्होंने पिछले माह मानसून सत्र के दौरान जब संसद में पुरुष आयोग के गठन का प्रस्ताव रखा तो उन्हें देशभर से पुरुषों का समर्थन मिला। तकरीबन पांच हजार से ज्यादा लोगों ने देश के अलग-अलग हिस्सों से संदेश भेजकर अपना समर्थन जताया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *