भाजपा विधायक ने सदन में उठाया संविदा कर्मचारियों का मामला

0

पटना, 10 मार्च (हि.स.)। बिहार विधानसभा के पंचम सत्र शून्यकाल प्रश्नोत्तर के दौरान केवटी से भाजपा विधायक डॉ मुरारी मोहन झा ने गुरुवार को पूरे बिहार में संविदा पर जो कर्मचारी कई वर्षों से नियमित रूप से कार्य कर रहे हैं। इन सभी कर्मचारियों को नियमितीकरण के साथ-साथ मानदेय जल्द से जल्द दिया जाए का मुद्दा उठाया।
विधायक मुरारी झा ने कहा कि दरभंगा जिला अंतर्गत बहादुरपुर विधानसभा के हनुमान नगर प्रखंड के ग्राम संतपुर में माध्यमिक विद्यालय तारालाही संतपुर के परिसर में अनुपयोगी भूमि पर प्राथमिक उप- स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण होना जनमानस के हितों के लिए आवश्यक है। इसके लिए सदन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट करवाया। साथ ही लोक स्वास्थ्य प्रमंडल दरभंगा के अधीन संवेदक द्वारा अक्टूबर-2020 में कार्य को पूर्ण रूप से संपन्न किया गया, जिसके द्वारा नियमित रूप से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। परंतु संवेदक के द्वारा किए गए कार्यों का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। संवेदकों का भुगतान करवाने के लिए निवेदन किया। इस अवसर पर डॉ झा ने कहा कि साफ नियत सही विकास मेरा रहेगा यही प्रयास।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *