भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अगले माह

0

नई दिल्ली, 18 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक अगले माह 18-19 अगस्त को आयोजित की जा सकती है । संसद के मानसून सत्र के समाप्त होने के बाद आयोजित होने वाली इस प्रस्ताविक बैठक में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के साथ ही 2019 के आम चुनाव पर भी चर्चा की जाएगी।
भाजपा सूत्रों के मुताबिक, पार्टी नेतृत्व ने 18-19 अगस्त को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाने का फैसला किया है। हालांकि इस बारे अभी कोई आधिकारिक घोषणा नही की गई है। भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक काफी अंतराल के बाद हो रही है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के अलग-अलग राज्यों के दौरों पर होने के कारण बैठक विलंब से हो रही है।
हालांकि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हर तीन माह के अंतराल पर होने का भाजपा संविधान में प्रावधान है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *