भाजपा प्रदेश चुनाव समिति ने विप उम्मीदवारों के नाम पर किया मंथन
पटना, 06 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश चुनाव समिति की बैठक रविवार को प्रदेश मुख्यालय में अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । चुनाव समिति की बैठक में आगामी चार अप्रैल को 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को अधिकृत 12 सीटों पर उम्मीदवारों के चयन के लिए गहन विचार मंथन किया गया ।
भाजपा के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी सुरेश रूंगटा ने बताया कि विधान परिषद के 24 सीटों पर राजग उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी नेताओं ने विचार-विमर्श किया। बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा तथा उनकी जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाई गयी। इस निर्णय से राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत कराया जायेगा ।
प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में बिहार भाजपा के सह प्रभारी हरीश द्विवेदी, केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह, बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, भाजपा के वरिष्ठ नेता व राज्य सभा सदस्य सुशील कुमार मोदी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बिहार सरकार के मंत्री जनक राम, भाजपा के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेन्द्र, प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव, डॉ प्रेम कुमार, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल, महिला मोर्चा के अध्यक्ष लाजवंती झा उपस्थित थी ।