भाजपा ने बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए सुशील मोदी समेत तीन उम्मीदवारों की सूची जारी की
नई दिल्ली, 15 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार विधान परिषद चुनाव में अपने तीन उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। पार्टी ने राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी समेत तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जगत प्रकाश नड्डा की ओर से रविवार को जारी विधान परिषद उम्मीदवारों की सूची में सुशील कुमार मोदी के अलावा मंगल पांडेय और संजय पासवान को भी उम्मीदवार बनाया गया है।