भाजपा नेता सुबोध राकेश ने छोड़ी पार्टी, बसपा का थामा दामन

0

हरिद्वार, 19 दिसंबर (हि.स.)। भगवानपुर से भाजपा के पूर्व उम्मीदवार रहे सुबोध राकेश ने आज भाजपा को अलविदा कहते हुए बसपा का दामन थाम लिया।

पिछले काफी दिनों से सुबोध राकेश के बसपा में जाने की चर्चाएं जोरों पर थीं। आज सुबोध राकेश ने गाजियाबाद स्थित पश्चिमी उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड प्रभारी शमशुद्दीन राइन के आवास पर अपने समर्थकों के साथ बसपा ज्वॉइन की। उत्तराखंड प्रभारी शमशुद्दीन राइन ने बताया कि सुबोध राकेश काफी दिनों से हमारे संपर्क में थे, उन्होंने घर वापसी की बात कही थी। बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देशानुसार आज सुबोध राकेश को बसपा की सदस्यता दिलाई गई है।

इस दौरान सुबोध राकेश ने बताया कि क्षेत्र की जनता की काफी दिनों से मांग थी कि वे बसपा ज्वॉइन करें। इसी को देखते हुए उन्होंने बसपा की सदस्यता ग्रहण की है। उन्होंने कहा बहन मायावती के निर्देशानुसार वे पार्टी में रहकर जनता की सेवा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि सुबोध राकेश भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश महामंत्री थे। साल 2017 में उन्होंने भाजपा के टिकट से भगवानपुर विधानसभा का चुनाव लड़ा था। सुबोध राकेश के भाई दिवंगत सुरेंद्र राकेश बसपा के टिकट पर भगवानपुर से दो बार विधायक रहे। वे बहुगुणा और हरीश रावत सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे। उनकी मृत्यु के बाद पत्नी ममता राकेश यहां से कांग्रेस विधायक हैं। सुबोध राकेश जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं। वर्तमान में उनकी माता सहती देवी भगवानपुर नगर पंचायत की चेयरमैन हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *