भाजपा छोड़ कांग्रेस में आये कई लोग

0

देहरादून, 27 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व काबिना मंत्री यशपाल आर्य की उपस्थिति में सितारगंज से बड़ी संख्या में लोगों ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस के हाथ को थामा।

उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश कुमार के प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार ने सोमवार को बताया कि सितारगंज के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुरेश गंगवार एवं वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष उनकी पत्नी रेनू गंगवार ने 24 अन्य जिला पंचायत सदस्यों 15 ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों सहित सैकड़ों लोगों ने प्रदेश मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। गणेश गोदियाल ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। गणेश गोदियाल ने कहा कि गंगवार परिवार ने सदैव जनहित के सरोकारों के लिए आवाज उठाने का काम किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि आज जिस प्रकार द्वेष में अराजकता का माहौल पैदा किया जा रहा है हम सबने ऐसे अराजक तत्वों का मिलकर मुकाबला करना है, जो देश को जाति, धर्म एवं वर्ग के नाम पर बांटकर सत्ता हासिल करना चाहते है। यशपाल आर्य ने युवा साथियों का आह्वान करते हुए कहा कि हम सबका कर्तव्य है कि देश में आज जो लोग बैठे हैं, वह द्वेष को किस दिशा की ओर ले जाने का काम कर रहे हैं इस पर चिन्तन करने की आवश्यकता है।
गणेश गोदियाल ने कहा कि राज्यभर में बड़ी संख्या में अन्य दलों के लोगों ने सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के नेतृत्व में आस्था व्यक्त करते हुए कांग्रेस में सम्मिलित होने के लिए आग्रह किया है। पार्टी की विचार धारा के प्रति प्रतिबद्धता रखने वाले लोगों का कांग्रेस में स्वागत है।

सदस्यता ग्रहण करने वालों में रेनू गंगवार, सुरेश गंगवार, अरविन्द कुमार, अमर सिंह, त्रिलोक सिंह, अनीमा सिंह, उत्तम आचार्य, बीर सिंह, दुर्गेश कुमार, नीलम राना, कुलदीप कौर, दीपा देवी त्रिनाथ विष्वास, कमला देवी, सुमन सिंह, मोनिका, अजीतपाल सिंह, हरदेव सिंह समेत तमाम नाम शामिल है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *