भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधान पार्षद के घर को नक्सलियों ने विस्फोट कर उड़ाया
गया, 28 मार्च (हि.स.)। प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) के हिटलिस्ट में शामिल भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह के पैतृक घर बोधिबिगहा को बुधवार की देर रात नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। नक्सलियों के लोकसभा चुनाव वहिष्कार करने एवं अन्य नारे लिखे पर्चा को पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया है।
भाजपा नेता अनुज सिंह ने बताया कि डुमरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बोधिबिगहा गांव में स्थित पैतृक घर नक्सलियों के द्वारा किए गए विस्फोट से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने के समय नक्सलियों ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि उनके परिजनों के साथ मारपीट भी की गई।
एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि चुनाव वहिष्कार करने की अपील को लेकर नक्सलियों के द्वारा छोड़े गए पर्चे को घटनास्थल से पुलिस ने बरामद किया है। उन्होंने कहा कि इलाके में नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन अभी पुलिस कार्रवाई में किसी नक्सली की गिरफ्तारी की सूचना नहीं मिली है।