भाजपा की पहली सूची में राजस्थान के 16 नाम तय, दो नए चेहरों को मौका

0

झुंझुनू से नरेन्द्र खीचड़ तो अजमेर से भागीरथ चौधरी को उतारा
जयपुर, 21 मार्च (हि.स.)। भाजपा ने प्रदेश के मिशन 25 के लिए जारी पहली सूची में अधिकांश जीते हुए सांसदों पर भरोसा जताया है। जयपुर शहर से कई नाम सामने आने के बाद और बोहरा का विरोध होने के बाद भी उन पर भरोसा कर उनको जयपुर शहर से फिर प्रत्याशी बनाया है। जयपुर ग्रामीण से राज्यवर्धन सिंह राठौड का नाम पहले से तय था उनको पार्टी ने मजबूत प्रत्याशी मानते हुए फिर मौका दिया है।
इस बार झुंझुनू से नरेन्द्र खीचड़ और अजमेर से भागीरथ चौधरी नए उम्मीदवार को मौका दिया है। झुंझुनू से सांसद संतोष अहलावत का टिकट काटा गया है। टोंक सवाईमाधोपुर पर बना सस्पेंस समाप्त हो चुका है पार्टी ने यहां पर सुखवीर सिंह जौनपुरिया फि र भरोसा जताया है। पाली से पी पी चौधरी पर भरोसा जताया है। कोटा से ओम बिरला को टिकट दिया है। झालवाड़ -बारां सीट से पार्टी ने वसुंधरा राजे को चुनाव लड़ाना चाहती थी लेकिन उनके विधायक बने रहने की इच्छा के बाद उनके पुत्र को पुन मौका दिया है। यहां पर फिर दुष्यंत सिंह को उतारा है। जालोर देव जी पटेल को उतारा है। भीलवाड़ा से सुभाषचंद्र बहेडिया और जोधपुर से गजेन्द्र सिंह शेखावत को मौका दिया है। शेखावत पार्टी के राजस्थान में अहम रोल रखते है। बीकानेर से अर्जुन राम मेघवाल पर पार्टी ने फिर भरोसा जताया है। उनको टिकट लगभग तय माना जा रहा था। वही निहालचंद मेघवाल को गंगानगर से टिकट दिया गया है जबकि उनका काफी विरोध भी सामने आया था। वहीं सी पी जोशी को चित्तौड़गढ़ से टिकट देकर भरोसा जताया है। उदयपुर से अर्जुनलाल मीणा को दोबारा अपना उम्मीदवार बनाया है।
गोविंद का आशीवार्द:
सांसद रामचरण बोहरा ने गोविंद देव जी का मानते हुए कहा कि उनकी मेहर से टिकट मिला है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो उन पर फिर विश्वास जताया है वो उस जिम्मेदारी पर पूरी तरह खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि जयपुर के विकास में कई काम किए है और अब उन कामों के लिए जनता उनको जीताएंगी। उन्होंने कहा कि जयपुर में सांसद कोटे और केन्द्रीय योजनाओं से अनगणित काम हुए है। उन्होंने कहा कि वह फिर जीतेंगे।
पुराने सांसद पर फिर भरोसा-
मोदी सरकार ने एक बार फिर अपने सांसद को रिपोर्ट कार्ड बेहतर मानते हुए अधिकाश पुराने सांसदों को मौका दिया है। पार्टी इसके पीछे मैसेज देना चाहती है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में हर सांसद ने अच्छा काम किया है। इससे पहले विधानसभा चुनाव में विधायकों को टिकट काटने में पार्टी को परिणाम सुखद सामने नहीं आए थे। इस बार पार्टी ने कोई भी प्रयोग नहीं करते हुए सांसद पर भरोसा जता दिया है। इसमें कई सांसदों के टिकट काटना तय माना जा रहा था लेकिन विरोध होने के बावजूद और कार्यकर्ताओं से फीडबैक सही नहीं मिलने के बाद भी फिर भरोसा जताया है। इसमें करीब 3 से 4 सांसद है।
भागीरथ चौधरी को अचंभा
अजमेर से भागीरथ चौधरी का नाम आने से वह एक बार भरोसा नहीं कर पाए। वहीं उनको टिकट मिलने के बाद उनके शुभचिंतकों में दोगूनी खुशी दिखाई दी।
होली पर दीपावली का जश्न-
जहां कार्यकर्ताओं ने सुबह होली का जश्न मनाया तो शाम को टिकट घोषित होने पर अधिकांश सांसद क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं ने जमकर आतिशबाजी की। जश्न के मौहाल में हर कोई डूबा दिखा। समर्थकों ने आतिशबाजी कर अपनी खुशी जताई। कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजाकर टिकट मिलने पर उत्साहित दिखे।
पार्टी फिर 25 सीट जीतेगी –
टिकट मिलने के बाद अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि पार्टी फिर सभी 25 की 25 सीटों पर अपनी जीत दर्ज कराएंगी। उन्होंने कहा कि दो माह की गहलोत सरकार ने जनता को धोखा दिया है। पूरा देश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उनके साथ खड़ा है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *