भाजपा का महामेगा चुनाव प्रचार अभियान 01 फरवरी से
70 विधानसभाओं में होंगी चुनावी सभाएं
-दो राज्यों के मुख्यमंत्री के अलावा पार्टी के बड़े नेता होंगे शामिल
-चुनावी थीम सॉन्ग और चुनावी बैनर को किया जार
देहरादून, 30 जनवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आगामी एक फरवरी से उत्तराखंड में महामेगा चुनाव प्रचार महाअभियान का शुभारंभ करेगी। भाजपा शासित राज्यों के दो मुख्यमंत्रियों के अलावा प्रदेश के मुख्यमंत्री और बड़े नेता सभी 70 विधानसभाओं में डोर टू डोर चुनाव प्रचार अभियान का आगाज में शामिल होंगे।
रिस्पना स्थित भाजपा के मीडिया सेंटर में चुनाव प्रभारी और केन्द्रीय संसदीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी दी। इस मौके पर पार्टी की ओर से चुनावी थीम सॉन्ग और चुनावी बैनर को जारी किया गया। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास कम झूठी बातों का सहारा लेने में विपक्ष माहिर है।
चुनाव प्रभारी ने बताया कि प्रचार अभियान के शुभारंभ के मौके पर हरियाणा के मनोहर लाल खट्टर और हिमाचल के जयराम ठाकुर समेत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेशाध्यक्ष मदन कौशिक और सभी पूर्व मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। चुनाव कैम्पेन में कोरोना गाइडलाइन का पालन पूरी तरह से पालन किया जाएगा। प्रदेश के सभी 70 विधानसभाओं में जनसभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान होने वाली वर्चुअल जनसभा में एलइडी स्क्रीन के माध्यम से भी आम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उत्तराखंड लगाव पर उनके राज्य के प्रति अगाध प्रेम को लेकर गीत को भी लांच किया गया। इस गीत में मोदी के उत्तराखंड दौरे और धार्मिक कार्यक्रमों को गीत के माध्यम से दर्शाया गया है।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संगठन के दायित्व से लेकर गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए उत्तराखंड कई बार आए। इस दौरान उनका धार्मिक लगाव बदरीनाथ और केदारधाम में देखा गया। उन्होंने घंटों-घंटों चार धाम में समय बिताए हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद भी उत्तराखंड और चार धाम का लगाव पूरा देश देखा है।
पत्रकार वार्ता में पार्टी प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी,प्रदेश उपाध्यक्ष डा.देवेन्द्र भसीन,बलराज पासी,प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान,बद्रीकेदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजयेन्द्र अजय,मधु भट्ट,अजीत नेगी सहित पार्टी प्रभारी उपस्थित थे।