भाजपा और आजसू के विधायक बैठे धरना पर

0

रांची 09 मार्च। झारखंड विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पूर्व भाजपा और आजसू विधायक विधानसभा परिसर में धरने पर बैठे। आजसू नेताओं के ऊपर हुए एफ आई आर के खिलाफ विधायक लंबोदर महतो पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता सदन के बाहर धरने पर बैठ गये।इनका कहना है कि आजसू के विधानसभा घेराव के दिन सैकड़ों नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर एफआईआर किया गया है।यह सरकार की तानाशाही है। सरकार इसे वापस ले नहीं तो आजसू आंदोलन करने को बाध्य होगी।वहीं भाजपा विधायक नियोजन नीति को लेकर धरना पर बैठे।भाजपा विधायकों का कहना है कि सरकार नियोजन नीति बनाकर तुरंत बहाली प्रक्रिया शुरू करे। बेरोजगार युवा परेशान हैं। सरकार ने वर्ष 2021 नियुक्ति का वर्ष घोषित किया था। नौकरी मिली नहीं बल्कि बहुतों की नौकरी छीन ली गई। सरकार की नीयत साफ नहीं है।सरकार कहती कुछ है और करती कुछ है। सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

सीमा सिन्हा ब्यूरो प्रमुख।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *