भाजपा उम्मीदवार मदन कौशिक ने किया रोड शो
हरिद्वार, 12 फरवरी (हि.स.)। भाजपा उम्मीदवार मदन कौशिक ने कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो कर जनसंपर्क कर तीर्थनगरी की जनता से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील की।
जनसंपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक ने कहा कि भूमिगत विद्युत लाइन, भूमिगत गैस पाइपलाइन, सीवरेज, बिजली, पानी, सड़क के साथ-साथ मेडिकल कॉलेज, राजकीय डिग्री कॉलेज, अस्पताल आदि सुविधाएं स्थापित कर उन्होंने हरिद्वार के विकास में नए आयाम स्थापित किए हैं। गंगा घाटों, मुख्य चौराहों को विकसित किया गया। उन्होंने कहा कि वे सभी सुविधाएं उन्होंने क्षेत्र की जनता को देने की कोशिश की है जो देश के विकसित महानगरों में होती है। अपने 20 वर्ष के कार्यकाल में उन्होंने हरिद्वार का चहुंमुखी विकास किया है। जबकि कांग्रेस ने केवल हरिद्वार की जनता को ठगने का काम किया है। हरिद्वार की जनता कांग्रेस की मानसिकता को पहचान चुकी है। 2017 में हरिद्वार की जनता ने बड़े जनादेश के साथ भारतीय जनता पार्टी को चुना था तो इस प्रदेश में काफी चुनौतियां थी, लेकिन डबल इंजन की सरकार और जनता के जनादेश की ताकत के बल पर 5 वर्षों में उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास करने का काम भाजपा सरकार ने किया है।
आज उत्तराखंड में रेल कनेक्टिविटी, हवाई कनेक्टिविटी और सड़क कनेक्टिविटी का कार्य जोरों से चल रहा है। ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। जिसके बाद इस प्रदेश का पर्यटन वर्ष भर चल सकेगा। अटल आयुष्मान योजना ने प्रदेश में सेवा की एक अनूठी मिसाल कायम की है।
रोड शो के दौरान जिला महामंत्री विकास तिवारी, डा.विशाल गर्ग, संजय त्रिवाल, हरजीत सिंह, शिखर पालीवाल, नवीन झा, सतेन्द्र झा, चंद्रमोहन कौशिक, पार्षद अनिरुद्ध भाटी, विनीत जोली, अनिल वशिष्ठ, कमल गुप्ता आदि सहित सैकड़ों भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।