भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को मिली एम्स से छुट्टी, दो सप्ताह तक आराम की सलाह
नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)(अपडेट)| भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी दे दी गई और वह अपने घर लौट आए हैं । शाह को बीते बुधवार को स्वाइन फ्लू की शिकायत के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद भी करीब दो सप्ताह तक आराम करने की सलाह दी है ।
भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने रविवार को ट्वीट करके यह जानकारी देते हुए बताया कि बेहद संतोष और खुशी की बात है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को आज एम्स से छुट्टी मिल गई और वह घर लौट आए हैं। उन्होंने शाह के शुभचिंतकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया।
एम्स से घर लौटने के बाद शाह के भी ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर उनके घर लौटने की जानकारी दी गई। शाह ने एक ट्वीट में कहा कि ईश्वर की कृपा से अब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और आज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने आवास पर लौट आए हैं। उन्होंने अपने शुभचिंतकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को भी उनकी शुभकामनाओं के लिए आभार जताया।
इसके पहले बुधवार को शाह ने ट्वीट कर कहा था कि उन्हें उन्हें स्वाइन फ्लू हो गया है और उनका इलाज चल रहा है।
एम्स के डॅाक्टरों ने 15 दिन तक अमित शाह को आइसोलेशन में रखने की सलाह दी थी। एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया की निगरानी में शाह का इलाज चल रहा था।