ब्राज़ील नॉकआउट में, स्विटज़रलैंड पिछड़ कर जीता

0

मास्को, 23 जून (हि.स.)। फीफा विश्वकप के ग्रुप-ई के मुकाबलों में ब्राज़ील ने कोस्टा रिका सीधे तौर पर 2-0 से हराकर दूसरी जीत दर्ज की। इसके साथ ही ब्राजील ने नॉकआउट में जगह बना लिया। ब्राजील के लिए गोल कौटिनो और नेमार ने किए थे लेकिन इस ग्रुप से अंतिम सोलह के नॉकआउट के लिए दूसरी टीम की स्थिति उलझ गई है। अब सर्बिया को स्वाभिमान बचाने के लिए पावर हाउस ब्राज़ील से टक्कर लेनी होगी जो एक मुश्किल चुनौती है। वैसे, इसी ग्रुप में स्विट्ज़रलैंड टीम के लिए आज का दिन शुभ रहा। उसने अपने ग्रुप में कोस्टा रिका से पहला मैच जीतने के बाद आज दूसरे मैच के शुरुआती मिनटों में ही सर्बिया से (0-1 गोल) पिछड़ते हुए खेल के उत्तरार्ध में न केवल उसे एक-एक की बराबरी पर रोका, बल्कि मैच के अंतिम मिनट में शानदार गोल कर ग्रुप में पहुंचने की अपनी धूमिल पड़ती आशाएं जगा दीं। यह निर्णायक गोल 90वें मिनट में स्विस डेफ़ेंडर बरनिस्लव के क्रॉस को मिड फ़ील्ड से लेते हुए शकीरी ने पहले बेहतरीन गेंद नियंत्रण से डिफ़ेंडर को छकाया और फिर सरबियाई गोली के आगे बढ़ते देख तिरछा शाट ले कर गोल कर दिया। इसके बाद तो उसकी उसकी और टीम की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। स्विस टीम ने पहला मैच ब्राज़ील के साथ एक-एक से ड्रा खेला था। स्विस और सर्बिया मैच के शुरुआती मिनटों में सरबियाई स्ट्राइकर एलेक्जेंडर मित्रोविक स्विस डेफ़ेंडर को छकाते हुए बढ़िया हैडर से गोल कर बढ़त ली थी। इसके बाद अगले बीस मिनट तक दबदबा भी बनाए रखा लेकिन मध्यावकाश से बीस मिनट पहले अच्छे मूव बनाए, पर गोल नहीं कर पाए। उत्तरार्ध में स्विस टीम ने फिर दबदबा बनाने की कोशिश की। इस बीच स्ट्राइकर शकीरी ने बाक्स से लौट कर आई गेंद पर शॉट भी लिया पर चूक गए लेकिन वहीं पर मौक़े की तलाश में सहयोगी स्ट्राइकर ने गोल कर बराबरी कर ली। बराबरी के बाद सरबियाई टीम ने आक्रमण तो किए, उसे मौक़े भी मिले। इस बीच उसे पेनेल्टी भी मिली, जब मित्रोविक को दो डिफ़ेंडर ने रोक लिया था। लेकिन वीडियो के आधार पर मिली पेनेल्टी को टेडिक गोल में नहीं डाल पाया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *