बीटिंग रिट्रीट समारोह के साथ 3 दिवसीय गणतंत्र दिवस समारोह सम्पन्न

0

No

नई दिल्ली, 29 जनवरी (हि.स.)। बीटिंग रिट्रीट समारोह के साथ मंगलवार देर शाम तीन दिवसीय गणतंत्र दिवस समारोह का विजय चौक पर औपचारिक समापन हो गया। यह समारोह सेना के अपने अपने बैरक में लौट जाने का सांकेतिक समारोह होता है।
जाते समय तीनों सेनाओं के बैंड लोकप्रिय धुन ‘सारे जहां से अच्छा’ बजाते हैं। ठीक शाम 6:00 बजे बगलर्स रिट्रीट की धुन बजाई जाती हैं और राष्ट्रीय ध्वज उतार लिया जाता है। इसके साथ राष्ट्रगान गाया जाता है और गणतंत्र दिवस समारोह का औपचारिक रूप से समापन हो जाता है।
समारोह की शुरुआत बेहद ही आकर्षक ढंग से कदम से कदम मिलाते और देश भक्ति संगीत में झूमते सेना के बैंड से हुई। समारोह में विजय चौक के प्रांगण में सेना के कई बैंड पाइप और ड्रम के साथ प्रदर्शन करते नजर आए। साफ आसमान और गर्मजोशी से भरे वातावरण ने इस दौरान एक मनमोहक नजारा प्रस्तुत किया।
समारोह की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, शीर्ष मंत्रियों व गण्यमान्य जनों के आने से हुई। इसके बाद तीनों सेनाओं के बैंड ने राष्ट्रपति को सलामी दी।
इस दौरान भारतीय सेना, नौसेना एवं वायु सेना के सैन्य बैंडों ने अपनी संगीतमय प्रस्तुति से आगंतुकों व गण्यमान्य जनों का मन मोह लिया। रायसीना हिल्स में बीटिंग रिट्रीट की परंपरा सन् 1950 से चली आ रही है।
इस कार्यक्रम में 15 सैन्य बैंड शामिल हुए। इसके अलावा सीआरपीएफ, सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस के बैंड ने भी भाग लिया। उन्होंने कुल 27 धुनों पर प्रस्तुतियां दी। इनमें से नौ भारतीय और 8 विदेशी थी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *