बीजेपी ने बदली रणनीति, ऊंचाहार से अमरपाल मौर्य को टिकट
रायबरेली, 02फरवरी(हि.स.)। स्वामी प्रसाद मौर्य के बीजेपी छोड़ने के बाद पार्टी ने अपनी रणनीति बदलते हुए मौर्य को उन्हीं के घर में घेरने की तैयारी की है। इसके तहत संगठन के एक चेहरे को चुनाव मैदान में उतारा गया है। जातिगत समीकरणों को भी ध्यान में रखते हुए बीजेपी ने इस क्षेत्र के बजाय बाहरी पर भरोसा करने का जोख़िम उठाया है।
दरअसल, बीजेपी की जारी लिस्ट में रायबरेली के ऊंचाहार से अमरपाल मौर्य को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है। अमरपाल मौर्य पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ के कुंडा तहसील के राजापुर बिंधन के रहनेवाले हैं और इनकी पृष्ठभूमि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की रही है,वहां वह प्रचारक के दायित्व पर थे। इसके बाद बीजेपी में प्रदेश संगठन में मंत्री बने।2020 में स्वतंत्र देव सिंह के नेतृत्व में बनी कार्यकारणी में उन्हें महामंत्री बनाया गया।वर्तमान में वह महामंत्री के साथ अवध क्षेत्र के भी प्रभारी हैं।
बीजेपी से टिकट पाए अमरपाल कभी चुनाव नहीं लड़े हैं,बावजूद चुनाव संचालन में उनकी अहम भूमिका रहती रही है। बावजूद इसके ऊंचाहार में कई जमीनी आधार वाले नेता टिकट मांग रहे थे लेकिन स्वामी प्रसाद मौर्य के पार्टी छोड़ने के बाद परिस्थिति अलग बन गई। इसके लिए पार्टी को संगठन के लोगों को टिकट न देने की रणनीति पर भी समझौता करना पड़ा और संगठन के लोगों को चुनाव में उतारना पड़ा। हालांकि इसके पीछे जातिगत समीकरण को अहम कारण माना जा रहा है।