बीजिंग पैरालंपिक शीतकालीन खेलों की पदकतालिका में तीसरे स्थान पर यूक्रेन

0

बीजिंग, 9 मार्च (हि.स.)। युद्धग्रस्त यूक्रेन बुधवार को बीजिंग पैरालंपिक शीतकालीन खेलों की पदक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। 24 फरवरी को शुरू हुए रूस-यूक्रेन युद्ध की तनावपूर्ण पृष्ठभूमि के तहत पदक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचना निश्चित रूप से यूक्रेन के लिए एक उत्साहित खबर है।
आधिकारिक बीजिंग पैरालंपिक शीतकालीन खेलों की वेबसाइट के अनुसार पदकतालिका में यूक्रेन के नाम कुल 19 पदक शामिल हैं, जिनमें छह स्वर्ण, आठ रजत और पांच कांस्य पदक शामिल हैं। चीन 10 स्वर्ण, नौ रजत और 12 कांस्य पदक सहित कुल 31 पदकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है। कनाडा कुल 16 पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है। जिनमें सात स्वर्ण, 2 रजत और सात कांस्य पदक शामिल हैं।
चार मार्च से शुरु हुए बीजिंग पैरालंपिक शीतकालीन खेलों का समापन 13 मार्च को होगा। दुनिया भर के पैरा-एथलीट छह पैरा स्पोर्ट्स में 78 स्पर्धाओं में हिस्सा ले रहे हैं। जिनमें पुरुषों के लिए 39, महिलाओं के लिए 35 और चार मिश्रित स्पर्धा शामिल हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *