बीएसएफ ने एक करोड़ रु. से अधिक की याबा टैबलेट किया जब्त

0

चार बांग्लादेशी और एक भारतीय नागरिक अवैध प्रवेश के आरोप में गिरफ्तार

अगरतला, 29 दिसम्बर (हि.स.)। बार्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने एक बार फिर अपने नशा विरोधी अभियान में बड़ी कामयाबी हासिल की है। बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में एक ऑपरेशन के दौरान नशे के 29,580 याबा टैबलेट बरामद किए। इसकी कीमत करीब 1 करोड़ 47 लाख 90 हजार रुपए आंकी गयी है। इस बीच, बीएसएफ ने अवैध प्रवेश के आरोप में चार बांग्लादेशी नागरिकों और एक भारतीय दलाल को हिरासत में लिया है।
आईजी राकेश रंजन लाल ने आज बीएसएफ मुख्यालय गकुलनगर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि खुफिया रिपोर्ट के आधार पर आनंदपुर बीओपी के जवानों ने सोनामुरा अनुमंडल के आनंदपुर गांव में सरकारी स्कुल के पीछे भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से याबा टैबलेट बरामद किया। उन्होंने कहा कि याबा की सभी गोलियां सोनामुरा थाने की पुलिस को सौंप दी गई हैं। उन्होंने बताया कि बीएसएफ जवानों ने बीती रात भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ भी बरामद किया है। इसकी कीमत 15 लाख 08 हजार 138 रुपये आंकी गयी है।

उन्होंने बताया कि बीती रात खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर श्रीमंतपुर बीओपी के जवानों ने चार बांग्लादेशी नागरिकों और एक भारतीय दलाल को अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप पर हिरासत में लिया है। हिरासत में लिये गये चार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान अब्दुल जलील (65), हेलेना बेगम (52), बेबी अख्तर (55), मोहम्मद जखरिया (05) और भारतीय दलाल रफीकुल इस्लाम के रूप में की गयी है। कानूनी कार्रवाई के लिए उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *