बिहार के कुंवर ने पंजाब में मारी बाजी, मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

0

पटना/गोपालंगज, 11 मार्च (हि.स.)। बिहार में गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के करस घाट निवासी भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के अधिकारी रहे कुंवर विजय प्रताप सिंह पंजाब के गृह विभाग की कमान संभाल सकते हैं। पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट से अमृतसर नार्थ से विजयी हुए विजय प्रताप पंजाब में आइजी के पद पर तैनात थे।
कुंवर विजय प्रताप सिंह ने स्वैच्छिक सेवानिवृति लेकर आम आदमी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ा। इस चुनाव में उन्हें जीत मिली है। उनके छोटे भाई मुन्ना कुंवर गोपालगंज जिले के करस घाट पंचायत से मुखिया हैं। उन्होंने कहा कि उनके बड़े भाई ने पंजाब में आइजी रहते हुए विधि-व्यवस्था को सुचारू रखने में अहम भूमिका निभाई। पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया था।
मुन्ना कुंवर ने कहा कि पंजाब के कई जिलों में वे कार्य कर चुके हैं। इस वजह से क्षेत्र की उन्हें अच्छी समझ है। उम्मीद है उन्हें पंजाब सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी मिलेगी। पंजाब का गृहमंत्री बनाया जा सकता है। कुंवर विजय प्रताप 2001 बैच के आइपीएस अफसर हैं। वे बेअदबी गोलीकांड मामले की जांच करने वाली एसआइटी के प्रमुख भी रह चुके हैं। इसी मामले में विवाद होने पर उन्होंने वीआरएस ले लिया था। पंजाब के युवाओं को नशे की दलदल से बचाने के प्रयासों के लिए भी वे सम्मानित किए जा चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि करसघाट गांव निवासी स्व रामनाथ कुंवर के सबसे बड़े पुत्र विजय प्रताप कुंवर ने अपनी पढ़ाई करसघाट में शुरू की। उन्होंने झझवा से मिडिल व शाहपुर से उच्च शिक्षा प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने पटना साइंस कॉलेज से इंटर व पटना विश्वविद्यालय से बीए व एमए किया। पटना में ही रहकर उन्होंने आइपीएस में सफलता हासिल की। पंजाब कैडर मिला। अमृतसर में 2021 में आइजी बने। लेकिन इसी साल उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी।उन्हें 28015 मतों से जीत मिली है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *