बिहार की कई लोकसभा सीटों पर परोक्ष रूप से बाहुबलियों का दबदबा, परिजन लड़ेंगे चुनाव

0

पटना, 27 मार्च (हि.स.)। बिहार की राजनीति में बाहुबलियों का दबदबा हमेशा से रहा है, चाहे वो शहाबुद्दीन, सूरजभान, आनंद मोहन, राजबल्लभ, अजय सिंह हों या​ फिर छोटे सरकार के नाम से विख्यात अनंत सिंह। इस लोकसभा चुनाव में भी बिहार से यह तमाम बाहुबली परोक्ष रूप से चुनावी मैदान में हैं। उनके परिजन लोकसभा की विभिन्न सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। मजे की बात है कि दोनों घटकों ने भी ऐसे लोगों को प्राथमिकता दी है।
राजनीति में नेताओं ने अपने फायदे के लिए बाहुबलियों का सहारा लेना शुरू किया था। माना जाता था कि बाहुबली राजनीति में राजनेताओं को बूथ लूटने में मदद करते थे। बिहार में इसका चलन तेजी से बढ़ा और बाहुबली राजनीति के पूरक बन गए। लेकिन 80 के दशक से इन बाहुबलियों ने राजनीति में प्रवेश कर लिया, जो अभी भी बरकरार है। आज भी बिहार में इन बाहुबलियों का सीधे नहीं तो परोक्ष रूप से राजनीति में दबदबा देखा जा रहा है। 1990 के दशक में बाहुबली सूरजभान सिंह मोकामा से निर्दलीय विधायक बने और बाद में लोजपा की टिकट पर बलिया से सांसद चुने गये थे। इसबार लोकसभा चुनाव में इनके भाई चंदन सिंह नवादा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। नवादा से ही नाबालिग से दुष्कर्म मामले में सजा पाये राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी राजद के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। बाहुबली अजय सिंह का प्रतिनिधित्व जदयू के टिकट पर उनकी पत्नी और दरौंदा की विधायक कविता सिंह करेंगी। कविता 2011 में पहली बार जदयू के टिकट पर दरौंदा की विधायक बनी थीं। इसके अलावा पहले जीरादेई से निर्दलीय विधायक और बाद में राजद का दामन थामकर संसद तक पहुंचने वाले पत्रकार हत्याकांड में जेल में बंद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब के भी राजद से तीसरी बार चुनाव में उतरने की संभावना है। हिना 2009 और 2014 के चुनाव में महागठबंधन की प्रत्याशी थीं, लेकिन वे दोनों बार चुनाव में हार गई थीं। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व बाहुबली स्व. बृज बिहारी प्रसाद की पत्नी उनका प्रतिनिधित्व शिवहर से कर रही हैं।हालांकि महागठबंधन ने अभी दो ही चरणों के प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है जबकि एनडीए ने 40 में 39 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। महागठबंधन के घटक दलों की ओर से कुछ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा बाकी है । इसके बाद बाहुबली प्रत्याशियों या उनका प्रतिनिधित्व करने वालों की पूरी तस्वीर साफ होगी।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *