बिहार इंटरमीडियट परीक्षा का रिजल्ट घोषित,तीनों संकाय में लड़कियां बनीं स्टेट टॉपर

0

पटना, 06 जून (हि.स.)। बिहार इंटरमीडियट वार्षिक परीक्षा, 2018 का रिजल्ट बुधवार को घोषित हो गया। 65 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। तीनों संकाय में लड़कियां स्टेट टॉपर बनी हैं। कुल 11,93,053 परीक्षार्थी शामिल हुए । 6,31243 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। कला संकाय में 61.32 प्रतिशत, विज्ञान संकाय में 44.71 प्रतिशत और वाणिज्य संकाय में 91.32 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं। विज्ञान संकाय में 434 अंकों के साथ कल्पना कुमारी स्टेट टॉपर और अभिनव आदर्श दूसरे टॉपर बने हैं। कला संकाय में 424 अंकों के साथ कुसुम स्टेट टॉपर बनी हैं। वाणिज्य संकाय में 434 अंकों के साथ निधि सिन्हा, आरडीएस कॉलेज मुजफ्फरपुर की छात्रा स्टेट टॉपर बनी हैं। पिछले वर्ष की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक परीक्षार्थी सफल हुए हैं। शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा ने परीक्षाफल की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इस बार कदाचारमुक्त परीक्षा के साथ परीक्षाफल तैयार करने में भी काफी सावधानी बरती गई है। टॉपर्स को लेकर इस बार सवाल नहीं उठेगा। बोर्ड ने हर बिन्दु पर जांच कर रिजल्ट तैयार किया है। कला संकाय में 275273 परीक्षार्थी और वाणिज्य संकाय में 46381 परीक्षार्थी सफल हुए हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *