बिल्हौर सीट पर कमल खिलाने वाले भगवती सागर ने दिया इस्तीफा
सपा के शिवकुमार बेरिया को हराकर दर्ज की थी जीत
कानपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी छोड़कर साल 2017 में बिल्हौर (सुरक्षित) से कमल खिलाने वाले भगवती प्रसाद सागर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने श्रम मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ अपना इस्तीफा भेज दिया।
खबर है कि भगवती प्रसाद सागर मऊरानीपुर और बिल्हौर से स्वयं या फिर अपने पुत्र अनुराग सागर के साथ चुनाव मैदान में आ सकते हैं। भगवती सागर बीते कई माह से भाजपा के कार्यक्रमों से भी पूरी तरह नदारद थे। बिल्हौर में पंचायत चुनाव, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत चुनाव में उनकी अनुपस्थिति से क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं में उनके प्रति भारी रोष देखा गया था। समर्थक भगवती प्रसाद सागर के समाजवादी पार्टी में जाने की प्रबल संभावना जता रहे हैं।